*मान्यता है कि श्री यंत्र को घर में रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
*इससे धन, प्रसिद्धि, और सफलता मिलती है.
*घर में सुख-शांति बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती.
*यह यंत्र आर्थिक संकटों से बचाने में मदद करता है.
*इस यंत्र की पूजा करने से पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलता है.
*इससे नई-नई धनप्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.
*यह यंत्र वास्तु दोषों को दूर करने में मदद करता है.
*स्फटिक के श्री यंत्र को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.
*श्री यंत्र की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त, दीपावली, धनतेरस, अभिजीत मुहूर्त या रविपुष्य योग, बुधवार के दिन का चुनाव करना चाहिए.
*श्री यंत्र को पूजा घर, तिजोरी या धन स्थान पर स्थापित किया जा सकता है.
*श्री यंत्र की पूजा फूल, अक्षत्, रोली, चंदन, दीप आदि से की जा सकती है.
*श्री यंत्र की पूजा के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए